गरीब व असहाय लोगों की हरसंभव मदद करना ही मानवता का मूल धर्म: अग्रवाल
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): रोटरी क्लब ऑफ सारण का 18 वां स्थापना दिवस मिर्ची रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन रोटरी क्लब ऑफ सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने केक काटकर किया। रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा – गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है एवं हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए तभी मानव जीवन की सार्थकता है, समाज में आर्थिक रुप से संपन्न हर लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी भी अपने बुजुर्गों के कार्यों से अनुकरणीय सीख ले सके।
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं, तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं, रोटरी सारण ने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया वो चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, कम्बल वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल हैं।
रोटरी क्लब ऑफ सारण के अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता बताया रोटरी क्लब ऑफ सारण के 18वें स्थापना दिवस पर एक हजार कम्बल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस कड़ी में एक जनवरी से हीं कम्बल वितरण का कार्य चल रहा है जो आगे भी चलता रहेगा।
रोटरी क्लब ऑफ सारण के 18 वें स्थापना दिवस पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, राजेश जायसवाल, अग्रिम अध्यक्ष प्रदीप कुमार, गोविन्द कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता कम्बल वितरण कर उपस्थित हुए।