एक दिवसीय क्रिकेट मैच में महाराजगंज ने बघौना को हराया, मैन ऑफ द मैच सोनु कुमार को व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब चन्दन कुमार को मिला
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मांझी (सारण): मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर में एमपीएल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टास जीतकर बघौना ने बॉलिंग करने का फैसला लिया। जिसका विधिवत उद्धघाटन महम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हसनयन अंसारी ने फीता काट कर किया। उक्त मैच महराजगंज बनाम बघौना के बीच खेला गया। जिसमें महराजगंज के टीम ने 147 रन बनाई तो बघौना की टीम ने 144रन पर ही सिमट गई।
जिनका मैन ऑफ द मैच सोनु कुमार को मिला व मैन ऑफ द सीरीज चन्दन कुमार को मिला। विजेता उ उपविजेता को अतिथियों द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मुखिया पति शम्भू प्रसाद मुखिया प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय पत्रकार नितेश कुमार सिंह, शिक्षक सुधाकर तिवारी, समसुदीन अंसारी, विजय चौधरी, धीरज गुप्ता, जावेद अंसारी, संदीप गुप्ता, मो इरफान, अंकित मिश्रा आदि मौजूद थे। कॉमेंटेटर असरफ खान व कैफ अली रहे। व व्यवस्थापक शोएब अख्तर व राहुल पाण्डेय रहे।
Edited by: KKS Sengar