एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने किया आलिया हॉस्पिटल का उद्घाटन

इमरजेंसी, आईसीयू, ओपीडी , महिला चिकित्सक, लेप्रोस्कोपी सर्जरी व वार्मर की 24 घंटे मिलेंगी सुविधाएं

रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर/संजीत कुमार, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,

एकमा (सारण): नगर पंचायत एकमा बाजार के ब्लॉक रोड में राजापुर टोला स्थित नहर पुलिया के समीप रविवार को विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद एकमा व आसपास के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने फीता काट कर आलिया हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यहां महिला डॉक्टर्स सहित इमरजेंसी, आईसीयू , ओपीडी, लेप्रोस्कोपी सर्जरी व वार्मर की 24 घंटे बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एकमा क्षेत्र की जनता को अब चिकित्सा सुविधाओं के लिए छपरा, सिवान, गोरखपुर व पटना जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। निजी क्षेत्र के इस अस्पताल में हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ बाबू जान के इस प्रयास के लिए विधायक ने शुभकामनाएं दी।
वहीं अस्पताल के प्रबंधक डॉ बाबू जान ने बताया कि अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सोबिया खातून, डॉ रेनी कुमारी यादव, जेनरल फिजिसियन डॉ मंसूर आलम, फिजिशियन एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. तारिक अनवर, डॉ प्रतीक कुमार सिंह आदि अपनी सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉ. बाबू जान, पूर्व जिला पार्षद मन्नान खां, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, वकील यादव, जितेन्द्र यादव, जाकिर हुसैन अंसारी, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ एसबी मालवीय, डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, अल्ताफ हुसैन, माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार, राम नारायण यादव, मांझी के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि लुकमान अंसारी, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, संजीत कुमार अकेला, केके सिंह सेंगर, अमित कुमार, नागेंद्र कुमार राय, शिक्षक उपेंद्र कुमार यादव, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, भोला बैठा, उमाकांत यादव, अनिल यादव, हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अहमद अली नेता जी, भिखारी यादव, अख्तर हुसैन आदि अन्य लोग मौजूद थे।