एकमा विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 285 मरीजों के हुए स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण भी हुआ
पूर्व विधायक स्वर्गीय यदुवंशी राय की स्मृति में राजापुर में आयोजित हुई स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण): मढौरा के पूर्व विधायक स्वर्गीय यदुवंशी राय की स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एकमा विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवास परिसर में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय, एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर यादव, राजद नेता सुधांशु रंजन व सुभाष यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ हिमांशु कुमार, डॉ रितेश कुमार, डॉ अली आतीर, डॉ डी एस कुमार आदि सहित उनकी टीम द्वारा 285 मरीजों की सुगर, बीपी, जोड़ों के दर्द, चर्म रोग, ईएनटी सहित विभिन्न तरह की मौसमी बीमारियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। साथ ही सभी मरीजों को मौसम के अनुसार खानपान व रहन-सहन अपनाने की सलाह दी गई।
शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए एकमा विधायक श्रीकांत यादव व जीतेंद्र कुमार राय ने क्षेत्रवासियों से इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पुनः लगाए जाने का आश्वासन दिया। वहीं माकपा नेता अरुण कुमार व राजद नेता सुधांशु रंजन द्वारा इस चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए विधायक के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में एकमा विधायक श्रीकांत यादव, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, उपेन्द्र यादव, उमकांत यादव, कन्हैया यादव, अनिल यादव, अहमद अली नेताजी, जाकिर हुसैन, पूर्व मुखिया अशोक राय, मनोज कुमार, श्याम बिहारी पंडित, छविनाथ मांझी, शैलेंद्र यादव, कलार्क कुमार, शनि कुमार यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।