उच्च विद्यालय कुमना में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं कराने पर शिक्षकों व छात्रों में नाराजगी, डीएम से की शिकायत
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): जिले के कुमना उच्च विद्यालय में प्रैक्टिकल परीक्षा अब तक नहीं हो पायी है। जिसे लेकर विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीश कुमार के प्रति आक्रोश है। विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के प्रयास में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रार्थना जिला प्रशासन से की गई है।
बताया जाता है कि विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल परीक्षा में मार्क्स देने को लेकर अवैध वसूली किया जा रहा है एवं शिक्षकों को भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश का उल्लंघन करते हुए स्कैन कॉपी उपलब्ध कराया गया है। स्थानीय विधायक डॉ सत्येंद्र यादव द्वारा मामले की जांच की गई एवं उनके द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को अविलंब स्थानांतरण करने की अनुशंसा की गई है। उक्त मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सूचना दी जा चुकी हैं। इस बीच चर्चा का विषय है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्ति को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है।
उक्त संदर्भ में विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव ने बताया कि यह समझ से परे है कि जो विद्यालय की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं ठीक ढंग से संचालित नहीं कर पा रहा है। उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए जयप्रकाश महिला कॉलेज का केंद्रधीक्षक कैसे बना दिया गया है ?यह एक गंभीर विषय है एवं इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। ग्रामीण के बीच काफी असंतोष दिख रहा है।
बताते चलें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में सूचना दिए हुए भी काफी दिन हो गए हैं, परंतु अब तक उनके द्वारा अब तक इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।