Homeछपराइंजीनियरिंग छात्र को चाकू घोंपा, एकमा सीएचसी में उपचार के दौरान हुई...

इंजीनियरिंग छात्र को चाकू घोंपा, एकमा सीएचसी में उपचार के दौरान हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर दाउदपुर थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

फाइल फोटो:राज रंजन सिंह

इंजीनियरिंग छात्र को चाकू घोंपा, एकमा सीएचसी में उपचार के दौरान हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर दाउदपुर थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहिया गांव में शुक्रवार की सुबह एक इंजीनियरिंग के छात्र की गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा चाकू घोंप कर हत्या कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहिया गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का पुत्र राज रंजन सिंह (19) कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। दुर्गा पूजा/दशहरा के मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज में अवकाश होने के कारण वह अपने गांव आया हुआ था। शुक्रवार की सुबह लगभग 9:40 बजे वह अपने घर से कहीं घूमने के लिए बाहर निकला था। इसी बीच आरोप है कि गांव के घात लगाए बैठे दो लोगों के द्वारा इंजीनियरिंग के छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं हमलावर आरोपित मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से उपचार हेतु लाया गया। जहां उपचार के दौरान इंजीनियरिंग छात्र राज राजन सिंह ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद सीएचसी परिसर में परिजनों की चीख-पुकार मच गई। मृतक छात्र के पिता अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि गांव में उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। उसका छात्र कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वहीं मृतक छात्र की माता का आरोप है कि गांव के ही एक परिवार से लगभग 08-10 साल पहले आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। वह परिवार पहले से ही इस तरह की वारदात को अंजाम देने की धमकी पूर्व में दिया था।
वारदात के बाद एकमा और दाउदपुर सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस की जांच का विषय है। वहीं जानकारी पाकर दाउदपुर थाना पुलिस भी एकमा सीएचसी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments