अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में कक्षा छह के बच्चों को घर पर पढ़ने की आदत डालने हेतु किया प्रेरित
अभिभावकों ने शिक्षण के नवाचार व विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का किया अवलोकन
रिपोर्ट: रुचि सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को सभी कक्षा 6 के सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएस) का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस दौरान कक्षा 6वीं के बच्चों से गणतंत्र दिवस विषय पर निबंध लिखने एवं पढ़ने की गतिविधि करायी गई।
इसके साथ ही अभिभावकों ने शिक्षण से संबंधित विद्यालय में होने वाले नवाचार, बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य शिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया। वहीं प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय एवं शिक्षकों क्रमशः दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, छवि नाथ मांझी, अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, विभा कुमारी आदि के द्वार प्रत्येक अभिभावक से उनके बच्चों की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।
वहीं शिक्षकों ने अभिभावकों को विद्यालय का भ्रमण कराने के बाद अभिभावकों के विचार एवं सुझाव भी प्राप्त किए। वहीं शिक्षकों ने बच्चों में घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।
संगोष्ठी में रुचि सिंह, प्रशांत पांडेय, राज मोहम्मद अंसारी, हरिशंकर गुप्ता, अमित कुमार सिंह, नीरज कुमार, आलोक कुमार, अनीस कुमार सिंह आदि अन्य अभिभावक शामिल रहे।
इसी तरह से कन्या मध्य विद्यालय एकमा में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, कन्या प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा में प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय हंसराजपुर में प्रधानाध्यापक वीर बहादुर ततवां आदि की अध्यक्षता में कक्षा छह के अभिभावकों के साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित कर अभिभावकों से बच्चों में घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया।