सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने गोपालगंज के शिक्षण संस्थानों में किया जनसंपर्क
के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
गोपालगंज: शिक्षकों को सम्मान देने की बात हो या फिर उनकी समस्याओं का समाधान करना हो। इसके लिए भाजपा सदैव तत्पर है।
यह बातें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व आसन्न सारण शिक्षक उप निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी सह रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कालेज आमडाढ़ी, एकमा के सचिव ई जयप्रकाश सिंह ने गोपालगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान कही।
उन्होंने विशेष रुप से नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने एवं उनको स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने सहित सम्मान जनक वेतन दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वित्त रहित विद्यालयों/महाविद्यालयों को समय से अनुदान उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वह भाजपा का उम्मीदवार होंगे। इसके लिए उन्हें भाजपा नेतृत्व ने उनको भरोसा दिया है।
इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने अपने गोपालगंज जिले में जन संपर्क के दौरान नारायण सर्वोदय हाईस्कूल सदौंवा, हाईस्कूल हलुआर पिपरा, हाईस्कूल देवापुर सहित अन्य विद्यालयों व महाविद्यालयों का दौरा कर अपना सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि निजोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने से लेकर उनको सम्मान जनक वेतन दिलवाने में वह अपने तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ई सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते शिक्षकों के हो रहे भयादोहन को भी खत्म कराएंगे।
इस दौरान राजेश सिंह, छोटू सिंह, असरफ अली, शैलेश सिंह आदि अन्य लोग मौजूद थे।