
गोपालगंज एसपी ने 53 आईओ पर की सख्त कार्रवाई, प्रभार न सौंपने पर प्राथमिकी दर्ज
रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़,
गोपालगंज: पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश दीक्षित ने 53 अनुसंधानकर्ताओं (आईओ) के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने अपने मामलों का प्रभार नए अधिकारियों को नहीं सौंपा था। इनमें कुचायकोट के 11, बरौली के 36, गोपालपुर के 3 और मोहम्मदपुर के 3 आईओ शामिल हैं। इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया है कि विभागीय आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मामलों का समय पर प्रभार न सौंपना न्याय प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करता है और ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है, ताकि लंबित मामलों की जांच सुचारु रूप से हो सके और न्याय समय पर मिल सके।
एसपी श्री दीक्षित ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और समयबद्ध तरीके से करने की हिदायत दी है।
वहीं इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य अधिकारियों को भी अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी मिली है। एसपी श्री दीक्षित ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

