Homeखेलकूदसारण: राम जंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप पर गाजीपुर ने जमाया कब्जा

सारण: राम जंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप पर गाजीपुर ने जमाया कब्जा

सारण: राम जंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप पर गाजीपुर ने जमाया कब्जा

रिपोर्ट: मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो
दिघवारा (सरण): स्थानीय जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में रविवार को स्व.रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का एक दिवसीय फाइनल मुकाबला धनबाद (झारखंड) व गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर की टीम ने टाईब्रेकर में धनबाद को 3-1 से हराकर कप पर अपना कब्जा जमाया।
इससे पूर्व फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा शर्मा, आरजेएस कॉलेज के अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मैट का उद्घाटन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
मैच के शुरू में धनबाद टीम के खिलाड़ी गाजीपुर टीम के खिलाड़ियों पर हावी रहे। पहले हाफ में धनबाद टीम में शामिल घाना के विदेशी खिलाड़ी बेबो ने एक अच्छा गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 1-0 कर दिया। इसके बाद मध्यांतर तक गाजीपुर टीम के खिलाड़ी गोल के लिए संघर्षरत रहे और हाफ टाइम से कुछ समय पहले गाजीपुर के शाहनवाज ने अपनी टीम के लिए एक गोल कर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच गोल करने को लेकर जोरदार मुकाबला हुआ। मगर दूसरे हाफ में कोई भी गोल नहीं हो सका। अंत में टाईब्रेकर से मैच का फैसला हुआ। विजेता टीम को गड़खा विधायक सुरेंद्र राम, अशोक सिंह, शिक्षक नेता राजाजी राजेश व सोनू सिंह ने व उपविजेता टीम को शंभू सिंह, अश्विनी पांडेय, रंगकर्मी महेश स्वर्णकार ने कप प्रदान किया।
खेल के बाद समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र से राजाजी राजेश, राजीव रंजन शरण, प्रोफ़ेसर कन्हैया सिंह, खेल के क्षेत्र से पल्लवी राज, प्रियंका, धीरज कांत, आलोक दुबे, शिव कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, पप्पू पासवान, कला के क्षेत्र से अशोक पासवान, शंभू राय, महेश स्वर्णकार, मनोज जैन, पत्रकारिता के क्षेत्र से संजय दिघवारवी, अमित कुमार, मनिंद्र नाथ सिंह, विनोद कर्ण तिवारी व समाज सेवा के क्षेत्र से जनक सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments