कुश्ती प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रमों के बीच रसूलपुर इलाके में मना गणतंत्रता दिवस
रसूलपुर में आयोजित अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
– महिला पहलवान रहीं आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा प्रखंड के रसूलपुर क्षेत्र में 75वां गणतंत्रता दिवस कुश्ती, खेल व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मना। थाना मुख्यालय पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, योगियां हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक लालबाबू यादव, असहनी में मुखिया आखिलेश यादव, रसूलपुर में मुखिया रीता मिथिलेश प्रसाद, माधोपुर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह, आर के मेमोरियल में नरोत्तम ऊपाध्याय, चनचौरा मुखिया सावित्री देवी, अतरसन मुखिया रंजीत यादव गुड्डू, नवादा मुखिया गणेश साह, बीडीसी सह पैक्स पैक्स अध्यक्ष दया देवी व प्रतिनिधि पंकज सिंह आदि ने झंडोतोलन किया।
वहीं रसूलपुर थाना के समीप राजकीय बुनियादी विद्यालय के खेल के मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस व एकमा प्रखंड प्रमुख समेत अन्य त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच का प्रदर्शन दिखाए। दंगल शुरू होते ही दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। दंगल में वाराणसी गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, सीवान गोपालगंज एवं पड़ोसी देश नेपाल के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया।
दंगल में गोपालगंज के मन्टू पहलवान तथा सीवान के सुरेन्द्र कुमार विजयी रहे। सीवान जिला के सिसवन के सुरेन्द्र कुमार ने नवलपरासी नेपाल के थापा पहलवान को हराया। वहीं गाजीपुर के संजय पहलवान व वाराणसी के अवधेश पहलवान के बीच एकसठ सौ रूपये की ईनाम के साथ लगभग 20 मिनट का रोमांचक कुश्ती बराबरी पर रहा।
वहीं महिला पहलवानी में देवरिया की छोटी कुमारी व ब्यूटी कुमारी विजयी रहीं। दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवान आकर्षण का केन्द्र रहीं।
इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी, प्रमुख प्रतिनिधि बच्चा सिंह, मुखिया गणेश साह, रंजीत यादव उर्फ गुड्डु यादव, अखिलेश ईशनाथ यादव, मिथलेश प्रसाद, उपमुखिया मनोज प्रसाद सोनी, सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार व अन्य मौजूद थे।