सारण: भाजपा के एकमा विधान सभा प्रभारी जितेन्द्र सिंह व लहलादपुर मंडल प्रभारी मुकेश कुमार सिंह हुए सम्मानित
भाजपा नेताओं ने दिए संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने पर बल
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
लहलादपुर/एकमा (सारण): एकमा विधानसभा क्षेत्र के बसहीं गांव स्थित भाजपा नेता वीरेंद्र पांडेय के आवास पर भाजपा लहलादपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर लहलादपुर मंडल के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह व विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह को फूलमाला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नेताओं ने संगठन मजबूती पर बल दिया।
बैठक में संगठन मजबूती हेतु बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर तक मिट्टी संग्रह करने व भाजपा की नीतियों सहित केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी सहित मंडल प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र पांडेय, किसान मोर्चा मंत्री अजय राय, राधेश्याम जी, राकेश साह, उमाकांत पांडेय, संजय कुमार तिवारी, अखिलेश सिंह आदि शामिल थे।