HomeएकमाSaran: नीतीश-तेजस्वी के शपथ ग्रहण करने पर राजद नेताओं ने दी बधाई

Saran: नीतीश-तेजस्वी के शपथ ग्रहण करने पर राजद नेताओं ने दी बधाई

Saran: नीतीश-तेजस्वी के शपथ ग्रहण करने पर राजद नेताओं ने दी बधाई

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा/एकमा (सारण): जिला राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने नीतीश कुमार को आठवीं बार मुख्यमंत्री और तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय व जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि समान विचारधार वाले दलों की सहयोग से बनने वाली महागठबंधन की सरकार में अब बिहार का चौतरफा विकास होगा। राजद नेताओं ने कहा कि पूर्व की भाजपा जद (यू) की सरकार दो विचारधाराओं पर चलने वाली पार्टियों की सरकार थी जिससे बिहार का समुचित विकास नहीं हो पा रहा था। अब राजद जद (यू) कांग्रेस भाकपा (माले) भाकपा माकपा एवं हम के सहयोग से चलने वाली नीतीश -तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बेरोज़गारी शिक्षा स्वास्थ्य छात्र/छात्राओं एवं किसानों की समस्याओं को दूर करने की ईमानदारी से सार्थक पहल करेगी। राजद नेताओं ने भाजपा के चाल-चरित्र व कथनी- करनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि बिहार का विकास हो,बिहार जैसे पिछड़े व बीमारू राज्य की थोड़ी सी भी चिंता भाजपा नेताओं को रहती तो विगत आठ वर्षों से केंद्र की सत्ता पर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है बिहार की जनता से अपने पूर्व के किए वायदे को ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देती। भाजपा नेताओं को बिहार के किसानों बेरोजगारों छात्रों व नौजवानों की कोई चिंता फिकर नहीं है। इन्हें सिर्फ सत्ता हथियाकर अपने कारपोरेट घरानों के मित्रों को और अधिक धनवान बना उनसे अवैध रूप से चंदा लेकर पूरे देश मे आलीशान भाजपा कार्यालय खोल कर विपक्ष मुक्त भारत बनाने की ललक है। जिसे बिहार की समजवादियों की धरती कभी पूरा होने देगी।
बधाई देने वालों में एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, युवा राजद नेता सुधांशु रंजन, एकमा के राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, अनील यादव, जितेंद्र यादव, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद रघुबवंश प्रसाद यादव, जिलानी मोबिन, राधेकृष्ण प्रसाद, पूर्व प्राचार्य शंकर प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, श्याम जी प्रसाद, प्रतिमा कुशवाहा, मिथलेश यादव, मुखिया संघ प्रदेश अध्यक्ष सुपेन्द्र चौधरी, हीरामणि तांती, ब्रह्मामेश्वर प्रसाद उर्फ ज्ञानी जी, अभय गोस्वामी, चंद्रावती यादव, सुनील राय, गुड्डू कुशवाहा, उपेंद्र कुमार मांझी, रवि प्रकाश, राजेश यादव आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments