सारण जिले भर में धूमधाम से मना पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (प्रो एके सिंह सेंगर)।: जिले भर में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न भाजपा मंडलों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। छपरा नगर, एकमा पश्चिमी, पूर्वी एकमा नगर, लहलादपुर व मांझी पश्चिमी मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठन के निर्देशानुसार मनाया।
इसी क्रम में भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल की ओर से नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धी सेन्ट्रल स्कूल परिसर में स्थापक चेयरमैन परमेश्वर सिंह द्वारा केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विभूति नारायण तिवारी, विरेश सिंह, छोटू कुमार, मुन्ना सिंह, राजेश्वर सिंह, पप्पू साह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।