बिहार जाति आधारित जनगणना को लेकर एकमा में प्रगणकों का प्रशिक्षण आयोजित
नजरी नक्शा बनाने व मकानों के सूचीकरण की दी गई तकनीकी जानकारी
7 से 21 जनवरी तक होंगे मकान सूचीकरण: चार्ज अधिकारी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): आगामी सात जनवरी से शुरू होने वाले बिहार जाति आधारित जनगणना- 2022 को लेकर तीसरे दिन सोमवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित चार अलग-अलग स्थानों पर प्रगणकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान मनरेगा भवन के सभागार में प्रशिक्षक हरि प्रकाश तिवारी, नगर पंचायत एकमा बाजार के सभागार में प्रशिक्षक अंकित राज, किसान भवन के भू-तल हॉल में प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार व प्रथम तल स्थित हॉल में प्रशिक्षक दिनेश कुमार के द्वारा लगभग सोमवार को 158 प्रगणकों को प्रथम चरण के जनगणना संबंधी सभी तकनीकी जानकारी दी गई।
नजरी नक्शा बनाने व मकानों के सूचीकरण की दी गई जानकारी:
इसकी जानकारी देते हुए चार्ज अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि प्रगणकों का प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को जातीय जनगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।जिसमें सभी को नजरी नक्शा बनाने की लेकर जानकारी दी गई है। दो चरणों में जनगणना होनी है। पहले चरण में मकानों का सूचीकरण होगा। डॉ पाराशर ने बताया प्रगणकों को बिहार जाति आधारित गणना के महत्व, उद्देश्य और कार्यान्वयन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
7 से 21 जनवरी तक होंगे मकान सूचीकरण: चार्ज अधिकारी
चार्ज अधिकारी सह बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि जनगणना का कार्य दो चरणों में होना है। प्रथम चरण में संक्षिप्त मकान सूचीकरण का काम किया जाना है। इसकी अवधि 7 जनवरी से 21 जनवरी है। दूसरा चरण वास्तविक गणना का होग। इसकी अवधि एक अप्रैल से 30 अप्रैल की है। पहले चरण में बिहार जातीय जनगणना के दौरान परिवार के मुखिया, परिवार के सदस्य एवं मकान के संबंध में जानकारियां ली जाएगी। इसको लेकर नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में सहायक चार्ज अधिकारी के अलावा प्रगणकों व पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
इस आयोजन में कुमार रश्मि रंजन, उपेंद्र कुमार सिंह, संजय भारती, दिग्विजय कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, शैलेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, छविनाथ मांझी, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, सुनील सिंह, रंजन सिंह, सत्येंद्र कुमार राय, रमेश कुमार, रितेश कुमार सिंह, सतीश कुमार, धर्मेंद्र पांडेय, शालिग्राम पांडेय, अशोक शाही, मनीष तिवारी, लखन लाल प्रसाद, ब्रजेश उपाध्याय, सरिता कुमारी आदि अन्य शामिल थे।
Edited by: K. K. Singh Sengar