सावन माह: नचाप गांव से तीन आरक्षित वाहनों में 151 श्रद्धालु कांवड़ियां वैद्यनाथ धाम हुए रवाना
– हाथों में तिरंगा लहराते और बोल बम का नारा लगाते देवघर रवाना हुए कांवड़िया
रिपोर्ट:प्रो. अजीत कुमार सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
नचाप/एकमा (सारण): हर साल की भांति इस बार भी भगवान शिव को प्रिय सावन माह में मंगलवार की सुबह राम जानकी नवयुवक कांवड़िया संघ नचाप के तत्वावधान में तीन बड़े आरक्षित वाहनों द्वारा नचाप, एकमा व आसपास के गांवों के लगभग 151 महिला-पुरुष कांवरियों का तीन जत्था झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक हेतु बोहटा नदी तट स्थित ब्रह्म बाबा स्थान से रवाना हुआ। इसके पहले कांवरियों ने गांव के किनारे स्थित बोहटा नदी में श्रद्धापूर्वक पवित्र स्नान किया। इसके पश्चात ब्रह्म बाबा स्थान, प्राचीन शिव राम जानकी मंदिर में स्थित राम जानकी, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर के अलावा गांव के पश्चिम मन जलाशय के किनारे स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना किया।
वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने नचाप व एकमा बाजार के ब्लॉक रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि प्रतिष्ठान परिसर से सभी कांवड़ियों का स्वागत करके और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान कर वाहनों व हाथों में तिरंगा लहराते हुए धर्म के साथ राष्ट्र प्रेम का संदेश देकर कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए जत्थे को रवाना किया। इस दौरान बोल बम, हर हर महादेव व जय हिंद का जयकारा व नारा लगाते हुए सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम में अभिषेक हेतु कांवड़िया रवाना हुए। श्रद्धालु कांवड़ियों के जत्थे में बीरेन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, मदन गोपाल सिंह, राजकिशोर सिंह, लाल साहब ठाकुर, अतुलेश कुमार सिंह भोला, नीरज तिवारी, संतोष सिंह, पंकज सिंह, महात्तम सिंह, उपेंद्र सिंह, सुमन कुमार सिंह, अलख सिंह, हरिशंकर सिंह, शिवदयाल साह आदि अन्य शामिल हैं।