सारण स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एकमा में संगोष्ठी आज, अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के शामिल होने की अपील
एमएलसी डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक श्रीकांत यादव व कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र स्वामी करेंगे स्नातक मतदाताओं को संबोधित
रिपोर्ट: के. के. सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड 4 के एकमा भट्टटोली स्थित पंडित पैलेस नामक विवाह भवन के सभागार में आज शनिवार को सारण स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन क्षेत्र के एकमा प्रखंड के मतदाताओं की संगोष्ठी आयोजित होगी।
इस संगोष्ठी को बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव व कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र स्वामी संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एकमा बाजार में शुक्रवार को आयोजित एक आवश्यक बैठक में शामिल माकपा नेता अरूण कुमार, आप नेता भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष व पूर्व उप प्रमुख राजेश्वर सिंह, प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुग्रीव सिंह, प्रखण्ड राजद अध्यक्ष वकील यादव व भाकपा माले नेता राम पुकार साह समेत महागठबंधन के नेताओं ने बताया कि संगोष्ठी आयोजन से संबंधित सभी तैयारी का कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम में क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।