सरकार की गलत नीतियों के चलते बिहार की शिक्षण व्यवस्था हुई चौपट: ई जयप्रकाश
जेपी विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में पहुंच कर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के भावी प्रत्याशी इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने किया जनसंपर्क, मांगा सहयोग व समर्थन
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी भाजपा प्रत्याशी एवं रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कालेज एकमा के सचिव ई जयप्रकाश सिंह ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के विभिन्न महाविद्यालयों में बुधवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि सरकार की गलत नीतियों से बिहार की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिसके चलते छात्रों का भविष्य भी अंधकारमय हो गया है।
वहीं सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षक भी प्रताड़ित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को मूलभूत सूविधाएं भी नसीब नहीं हैं। कालेजों में मूलभूत ढांचा यथा- भवन आदि की भी भारी कमी है। जिसमें सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व के प्रतिनिधियों द्वारा घोर उपेक्षा के कारण आज सारण की शिक्षा व्यवस्था ऐसी हलात में पहुंच गई है।
जन संपर्क के दौरान ई जयप्रकाश सिंह ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के छपरा शहर के राजेन्द्र महाविद्यालय, जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल महाविद्यालय समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक गणों से सहयोग और समर्थन की अपील की।
इस अवसर पर डॉ प्रो. मनीष सिंह, डॉ. विद्याधर, डॉ प्रो. आता, प्रो. प्रवीण यादव, ऋषिकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।