शिक्षक नेता अरविंद कुमार की माता को शिक्षक नेताओं व गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): जिले के लहलादपुर प्रखंड के वनपुरा गांव निवासी व सारण प्रमण्डल के परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ संघ के संयोजक अरविन्द कुमार की मां मूरत देवी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, प्रदेश संयोजक प्रणव कुमार, देवेश चन्द्र चतुर्वेदी, संतोष कुमार, केशव कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, पंकज कुमार, मनोज कुमार, अरविन्द कुमार, बालेन्द्र कुमार यादव, बिपिन कुमार शर्मा, राजेन्द्र यादव,लोकनाथ, वीरेन्द्र यादव, संजीत कुमार, कमल कुमार सिंह, अमित कुमार, राकेश कुमार, मदन यादव, विनोद कुमार आदि के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि शिक्षक नेता की माता व धर्मानुरागी मूरत देवी के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।