शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकार देवेंद्र सिंह पर अपमान जनक टिप्पणी से नाराज पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल रसूलपुर पुलिस से मिला
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। रसूलपुर से प्रभात खबर के प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह पर धानाडीह गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर बार-बार अपमान जनक टिप्पणी किये जाने के मामले को सारण जिला पत्रकार संघ ने गम्भीरता से लिया है। बुधवार को जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल रसूलपुर थाना परिसर पहुंचा तथा थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी की अनुपस्थिति में उक्त मामले के अनुसन्धानकर्ता मुन्ना कुमार से मिलकर बातचीत की।
उन्होंने प्रभावित पत्रकार को हरसम्भव सहयोग करने तथा दोषी शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पत्रकार बीरेन्द्र कुमार यादव, बसंत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामेश्वर गोप, मंजीत नारायण सिंह, मुकेश कुमार यादव, मोतीचंद प्रसाद, देव कुमार शर्मा, के के सिंह सेंगर, सुनील पंडित, विजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।