वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काट कर रसूलपुर पंचायत के देवीगंज में नव स्थापित स्वास्थ्य उपकेन्द्र व कचरा संग्रहण केंद्र का हुआ उद्घाटन
नव स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर शीघ्र ही डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सहित आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं कराएंगे उपलब्ध: डॉ रोहित कुमार
ठोस व तरल कचरे को अलग-अलग डिब्बों में कचरा सग्रहण केन्द्र में जमा कर स्वच्छता अपनाएं: बीडीओ
रिपोर्ट: रुचि कमल सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के देवीगंज मुहल्ला में लगभग दो दशक से बहुप्रतीक्षित व नव स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र व ठोस-तरल कचरा संग्रहण केंद्र का विधिवत उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काट कर किया गया।
मंगलवार को इसका उद्घाटन एकमा बीडीओ डॉ सत्येन्द्र पाराशर, एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, मुखिया रीता देवी, मुखिया पति सह प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रुप से फीता काट कर किया गया।
इस मौके पर पर एकमा सह मांझी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने कहा कि इस नव स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर शीघ्र ही डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करने के साथ ही सभी तरह की आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
वहीं बीडीओ डॉ सत्येन्द्र पाराशर ने कहा कि ग्रामीणों जनता को स्वच्छता अपनाने के लिए ठोस व तरल कचरे को अलग अलग डिब्बों में डालने और कचरा सग्रहण केन्द्र में जमा करने की अपील की।
मुखिया पति मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि दो साल के कार्यकाल दौरान ही लगभग तीन करोड़ रूपये की राशि रसूलपुर पंचायत के विकास कार्यों में खर्च किए जा चुके हैं। जिसकी प्रशंसा जिले के अधिकारी गण भी कर रहे हैं। मुखिया रीता देवी के कार्यों की स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसनीय बताया।
कार्यक्रम का संचालन पलक प्रतीक ने किया।इस अवसर पर मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, उप मुखिया मनोज सोनी, सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ अमर गुप्ता, बीएचएम वाहिद अख्तर, ब्रजेश कुमार सिंह, आशा फैसिलिटेटर पूनम देवी, भरत दूबे, नन्हकू सिंह, बीडीसी मुन्ना मियां, मनीष श्रीवास्तव, फिरोज मियां, मूरली सोनी, शिक्षक विमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राजनाथ सिंह, मुस्ताक हसन, मुकेश तिवारी, बल्टू दुबे, संतोष प्रसाद, ईश्वर चंद्र तिवारी, सलामत अंसारी आदि अन्य लोग मौजूद थे।