Homeएकमावर्तमान परिवेश में इप्टा के "ढाई आखर प्रेम का" संदेश युवाओं तक...

वर्तमान परिवेश में इप्टा के “ढाई आखर प्रेम का” संदेश युवाओं तक पहुंचाना बेहद जरूरी है: राजेश मीणा

वर्तमान परिवेश में इप्टा के “ढाई आखर प्रेम का” संदेश युवाओं तक पहुंचाना बेहद जरूरी है: राजेश मीणा

– कंचन बाला के कहब त लाग जाई धक् से, रंजीत गिरि के जनता के आवे पलटनिया हिलेला झकझोर दुनिया, शरद आनन्द के सूफी गीत दमादम मस्त कलंदर ने लूटी महफिल

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज,
छपरा (सारण): आजादी के 75वें वर्ष में राष्ट्रीय जननादय संघ (इप्टा) द्वारा “ढाई आखर प्रेम” की सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा की शुरुआत महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयन्ती के दिन 09 अप्रैल को गजानन माधव मुक्तिबोध के गाँव से की गई। यह जत्था 22 मई तक छत्तीसगढ़, झारखण्ड बिहार, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश की यात्रा कर अपने महापुरुषों के जन्म स्थल से मिट्टी इकट्ठा कर रहा है।

कबीर के ढाई आखर प्रेम को लेकर सांस्कृतिक यात्रा पर निकली कलाकारों की टीम 01 मई को सारण जिला में प्रवेश की। शाम को छपरा इप्टा द्वारा शहर स्थित ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सारण के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने किया। जिसमें बिहार विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, छपरा सदर विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय एवं डॉ. लालबाबू यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने उद्‌घाटन संबोधन में राजेश मीणा ने कहा कि इप्टा देश का बहुत पुराना और प्रतिष्ठित संगठन है। देश की आजादी में इप्टा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर निकली ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा काबिल-ए-तारीफ है। वर्तमान परिवेश में ढाई आखर प्रेम का संदेश युवाओं तक पहुंचाना बेहद जरूरी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के औपचारिक उद्‌घाटन से पूर्व सारण के प्रसिद्ध समाजवादी ग्रासरुटी नेता और छपरा इप्टा के संस्थापकों में एक धुरंधर सिंह को 99वीं जयन्ती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया गया। माल्यार्पण करने के पश्चात अपने सम्बोधन में बिहार विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि छपरा में समाजवाद धुरंधर जी के नाम से जाना जाता रहा है। साथ ही उन्होंने इप्टा की ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रेम-भाईचारे वाली यात्रा साझी विरासत को संरक्षित करने वाली यात्रा है। जयंती समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डॉ. रविंन्द्र सिंह, सुग्रीव गुप्ता और श्याम सानू ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

प्रसिद्ध लोककलाकर भिखारी ठाकुर तथा महान साहित्यकार व दार्शनिक महापाण्डत राहुल सांकृत्यायन की धरती पर छपरा इप्टा के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में ही मासूम बच्ची वैष्णवी ने अपने नृत्य के माध्यम से सबको मोह लिया। तत्पश्चात रिद्धि-सिद्धि ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में जान डाल दिया। बाद में विजयालक्ष्मी, सौम्या, रंजीत गिरि, शरद आनंद, रंजीत भोजपुरिया, विनय कुमार वीनू, कंचनबाला, शिवानी एवं प्रियंका कुमारी आदि ने अपने सूफी गीत, शास्त्रीय गीत, जनगीतों से दर्शकों को झूमा दिया। डॉ. अमित रंजन ने सुशांत सिंह के साथ खण्डकाव्य ‘रश्मिरथी’ का मंचन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय इप्टा के कलाकारों ने भी अपने गीत-संगीत को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. दिनेश पाल ने युवा कवि बच्चा लाल उन्मेष की कविता ‘कौन जात हो भाई’ को पढ़कर किया। कार्यक्रम में मेहंदी शा, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डॉ. शालिग्राम विश्वकर्मा, सुरेन्द्र सौरभ, डॉ. अजय कुमार पाल, डॉ. अमित रंजन, डॉ. विशाल भूषण यादव, गोपिन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कंचन बाला तथा डॉ. अमित रंजन ने संयुक्त रूप से किया।

विदित हो कि ढ़ाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा ने एकमा के रास्ते सारण में प्रवेश कर राहुल सांकृत्यायन के परसागढ़ मठ पर उन्हें श्रद्धासूमन अर्पित किया और राहुल जी के स्थान की मिट्टिका मठ के कर्मियों से प्राप्त किया। परसागढ़ बाजार में प्रेम और भाईचारे का संदेश गीतों व नाटकों के माध्यम से दिया। दाऊदपुर मठिया पर स्थित शहीद छठु गिरि, फागू गिरि और कामता गिरि के स्मारक स्थल पर श्रद्धासूमन अर्पित कर शहीद के स्थान की मिट्टिका स्मारक समिति के अध्यक्ष शारदानंद सिंह और शहीद की बहु के हाथों प्राप्त की और गीतों के माध्यम से प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। बिहार इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर ने शहीद की बहु को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न से सम्मानित भी किया। जलालपुर चौक पर स्थित पूर्वी धून के प्रणेता, नोट छापकर कर अंग्रेजी शासन व्यवस्था में अर्थव्यवस्था की चूलें हिलाने वाले पंडित महेन्द्र मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिट्टिका संग्रहीत की। छपरा इप्टा द्वारा जिला पदाधिकारी के हाथों भिखारी ठाकुर के घर की मिट्टी राष्ट्रीय जत्था को सौंपा गया। इसकी जानकारी प्रेस नोट जारी कर इप्टा, छपरा के
संयुक्त सचिव डॉ. दिनेश पाल ने दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments