युवाओं ने रसूलपुर बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): जिले के एकमा प्रखंड के रसूलपुर बाजार में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर रसूलपुर के डॉ राजेन्द्र बाबू चौक पर युवाओं ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता की जय के जयघोष भी लगाए गए। इस आयोजन में शामिल युवकों ने रसूलपुर बाजार में भ्रमण कर राजेन्द्र चौक पहुंच कर शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कैंडल मार्च में पलक प्रतीक, दीपक कुशवाहा, राजा सोनी, अरमान अली, मुनीश्वर कुमार राम, गुड्डू राम, अनिकेत कुमार, कुंदन कुमार, बीरबल कुमार, आकाश कुमार, रोहित शर्मा, राजन सोनी, धूमल सोनी आदि दर्जनों युवक शामिल थे।
Input: Amit Kumar