मेरी जीत नगर पंचायत एकमा बाजार की समस्त जनता की जीत: श्वेता रानी
नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के सर्वांगींण विकास को ही पहली प्राथमिकता बताया
नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद पद पर श्वेता रानी व उप मुख्य पार्षद पद पर राजकुमार मांझी जीते
रिपोर्ट: रुचि सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद पद पर रिकॉर्ड मतों से विजयश्री हासिल करने के बाद मंगलवार की शाम एकमा के ब्लॉक रोड स्थित अपने आवास पर पहुंची। जहां उनका गर्मजोशी के साथ समर्थकों ने स्वागत और अभिनन्दन किया।
इसके पूर्व छपरा के जिला स्कूल में मतगणना संपन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह और सहायक निर्वाची पदाधिकारी एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने श्वेता रानी को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
एकमा पहुंचने पर नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने अपनी जीत को नगर पंचायत एकमा बाजार की समस्त जनता की जीत बताया है। उन्होंने नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में रविवार को नगर पंचायत एकमा बाजार के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मंगलवार को छपरा शहर स्थित जिला स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी में ईवीएम में बंद मतों की गणना की गई।
इस दौरान कुछ प्रत्याशियों के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी तो अधिकांश के लिए अमंगलकारी यह। मतगणना के बाद नतीजों की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह और सहायक निर्वाची पदाधिकारी एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद पद पर श्वेता रानी ने रिकॉर्ड मतों से विजयी श्री हासिल किया है।
वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर राजकुमार मांझी ने जीत दर्ज कराया है। इस बीच नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के अलावा सभी 19 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को अम्बालिका न्यूज़ परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई है।