मुबारकपुर में मुखिया पति समर्थकों द्वारा मुर्गी फार्म में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वीडियो देख क्षेत्र में तनाव बढ़ा, पुलिस की कार्रवाई तेज
– सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी पहुंचे मुबारकपुर गांव, दी सांत्वना, दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट: नितेश कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मांझी (सारण): मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के मुखिया पति विजय यादव के समर्थकों द्वारा गांव के एक मुर्गी फार्म में बन्द कर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद गांव सहित क्षेत्र के लोगों में तनाव की स्थिति है। हालांकि मुबारकपुर गांव में पुलिस कैंप कर रही है। वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों द्वारा संयम बरतने व धैर्य धारण करने की अपील की गई है। जिससे माहौल तनावपूर्ण लेकिन पुलिस के नियंत्रण में है।
वहीं वायरल हो रहे वीडियो में बन्द कमरे में लोहे की रॉड, पाइप व हथौड़ा से वार करते युवकों के हमले तथा गुहार लगाते युवकों के वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मुखिया पति के गांव सिधरिया टोला तथा मुबारकपुर गांव में दो अलग अलग मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में समुचित पुलिस बल लगातार कैम्प कर रही है।
शनिवार को मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह तथा राजद नेता जितेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान सारण जिला प्रशासन से इस अमानवीय कृत्य के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। उधर इस हमले में गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार सिंह तथा आलोक कुमार सिंह घटना के तीसरे दिन भी पटना के निजी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझते रहे। जबकि मृतक अमितेष कुमार सिंह के परिजनों ने दाह संस्कार के बाद श्राद्ध कर्म की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस बीच घटना के बाद से मुबारकपुर गांव में नेताओं के जुटान से आसपास के क्षेत्र में बेहद तनावपूर्ण माहौल बन गया है। लगभग डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित दोनों गांवों के लोग एक दूसरे के गांव में दुबारा मारपीट की आशंका के मद्देनजर आने-जाने से परहेज कर रहे हैं। इधर एक आरोपी के सरेन्डर करने के बाद शेष चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सारण जिला पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
उधर शनिवार की शाम भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मुबारकपुर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक युवक सहित घायलों के परिजनों को सांत्वना दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक से वारदात के दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, भाजयुमो नेता विभूति नारायण तिवारी, विक्की सावन, गौरव सिंह किशन, जितेन्द्र सिंह आदि के अलावा क्षेत्रीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।