मांझी सीएचसी में BDO और MOIC ने दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मांझी (सारण): रविवार की सुबह मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार और मांझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से पल्स पोलियो की दवा पिलाकर pulse polio programme का उद्घाटन किया गया।
सीएचसी मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी के चिकित्सक, बीएचएम, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।