Homeएकमाबनियापुर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार

बनियापुर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार

बनियापुर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज,
बनियापुर/सारण (नवनीत कुमार मिश्रा): भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शुक्रवार को धूम-धाम से मनाया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर कविता, संगीता, नीतु, नीलम, अर्चना, साक्षी आदि बहनों ने भाई का मुंह मीठा कराते हुए तिलक लगाकर राखी बांधने के साथ लंबी उम्र की कामना की। वहीं मुकेश कुमार, रमेश, अवधेश, सुजीत, नवनीत, संजीत, अमित आदि भाईयों ने अपनी-अपनी बहनों को अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भेंट करते हुए जीवनपर्यंत राखी का मोल निभाते हुए बहन की रक्षा करने का वचन दिया। साथ ही आचार्य और ब्राह्मणों ने भी अपने यज्ञमानो की कलाई पर मंत्रोच्चार के साथ रक्षासुत बांधकर उनकी मंगलकामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
कई जगहों पर लोगों ने पेड़ को भी रक्षासुत बांधकर पेड़ो की रक्षा का संकल्प लिया।
इस दौरान मिठाई और राखी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। उल्लेखनीय हो कि इस वर्ष रक्षाबंधन उत्सव दो दिन पर गया है। विक्रम संवत के अनुसार सावन माह का पूर्णिमा गुरुवार को पूर्वाह्न 09 बजे के आसपास शुरू हो गया था, लेकिन भद्रा काल होने के कारण अधिकतर घरों में लोगों ने रक्षाबंधन उत्सव नहीं मनाया। शुक्रवार को पूर्णिया तिथि सूर्योदय तक होने के कारण अधिकांश परिवारों में उदिया तिथि के अनुसार रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments