पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव आज एकमा में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पखवारा समारोह में होंगे शामिल
शामिल
रिपोर्ट: प्रो. अजीत कुमार सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): आज रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे से प्रखंड मुख्यालय एकमा में बीते वर्ष की भांति इस बार भी अंबेडकरवादी स्वागत समिति के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पखवारा समारोह का आयोजन होगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी व विशिष्ट अतिथि सारण स्नातक एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक दीपक राज व राजद नेता अवधेश यादव ने बताया कि समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत एकमा बाजार की मुख्य पार्षद श्वेता रानी व उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी सहित एकमा के अंबेडकर वादी स्वागत समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।