नवनिर्मित आरओबी का सांसद सिग्रीवाल आज करेंगे उद्घाटन, तैयारियां पूरी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा/सीवान (सारण): रेलवे प्रशासन द्वारा महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-25/6-7 पर मलमलिया स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के निवारण एवं ट्रेनों के सुगम परिचालन हेतु सड़क उपरिगामी पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
इस नव निर्मित सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन शनिवार यानी 07 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे महाराजगंज के मलमलिया रेलवे क्रासिंग पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा फलक अनावरण द्वारा किया जायगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रेलवे सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी देते हुए सांसद पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल वह भाजपा के एकमा विधायक सभा क्षेत्र के नेता मुकेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इस उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के रेल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।