Homeएकमादाउदपुर बाजार में चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

दाउदपुर बाजार में चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

दाउदपुर बाजार में चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट: संजय पांडेय, अम्बालिका न्यूज,
मांझी (सारण): विगत दिनों दाउदपुर बाजार से चोरी हुए बाइक के साथ चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसे दाउदपुर थाना पुलिस के हवाले किया। घटना बुधवार की है जब उक्त चोर चोरी की बाइक खड़ी कर दाउदपुर पुरानी चट्टी बाजार पर किसी दुकान में खा- पी रहा था। तभी किसी की नजर बाइक पर पड़ते ही इसकी सूचना बाइक ऑनर को दिया। जैसे ही बाइक ऑनर व अन्य लोग पहुचे शातिर चोर बाइक लेकर एकमा की तरफ भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने पीछाकर छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित नंदलाल सिंह कालेज के समीप बाइक समेत दबोच लिया। और उसे दाउदपुर पुलिस के हवाले किया। बतादे कि 28 जुलाई की शाम रिविलगंज प्रखण्ड में कार्यरत आवास सहायक की हौंडा साइन बाइक को दाउदपुर बाजार स्थित बस स्टैंड के समीप से एक हैंडिल लॉक तोड़ चोरों द्वारा चोरी कर लीग यीं थी। ईस संदर्भ में बाइक ऑनर व जैतपुर तिवारी टोला गांव निवासी हवलदार राय के पुत्र आवास सहायक मुकेश कुमार राय ने थाना में लिखित शिकायत किया था। मुकेश ने बताया कि जिस दुकान के सामने बाइक चोरी हुई थी उसके सीसीटीवी कैमरे से चोर का ट्रेस लगाया जा रहा था। तत्काल पुलिस ने बाइक चोर को बाइक के साथ थाना लाकर पूछताछ किया। चोर अपना नाम थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी राजकुमार साह का पुत्र राजन साह उर्फ राजा बताया जा रहा है। पुलिस इसके आपराधिक मामले की अनुसंधान कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments