जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किये गए जगदेव बाबू
रिपोर्ट: संजय पांडेय, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मांझी/दाउदपुर (सारण): शोषितों और मजलुमों के हितैषी थे जगदेव बाबू। अपने जीवन के समर्पित कालखण्ड में जगदेव बाबू समर्पित भाव से जनहित के लिए लड़ते रहे। जबतक गरीबों को अपना हक नही मिल जाता तबतक देश प्रगतिशील नही हो सकता।
उक्त बातें अमर शहीद जगदेव बाबू की 101वी जयंती पर स्थानीय थाना क्षेत्र कोहरा बाजार स्थित साधपुर चमरहिया पथ पर अवस्थित स्मारक स्थल पर राजद नेता गुड्डू कुशवाहा ने कही। वहीं संबोधन से पूर्व अमर शहीद जगदेव बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन चढ़ाए। जयंती की अध्यक्षता कर रहे स्मारक के संस्थापक शिक्षाक सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि जगदेव बाबू हमारे समाज के शोषितों के सच्चे मार्गदर्शक थे। इस मौके पर डॉ दिलीप प्रसाद , डॉ मनोज कुशवाहा, मनीष, सुमंत कुशवाहा, रविन्द्र प्रसाद आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।