एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने सर्व समाज के कल्याण के उद्देश्य से कराया 24 घंटे का अखंड अष्टयाम, की खुशहाली की कामना
रिपोर्ट: K K S Sengar, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के राजापुर गांव स्थित एकमा विधायक श्रीकांत यादव के आवासीय परिसर में सर्व समाज के कल्याण के उद्देश्य से आयोजित 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम का समापन रविवार को भक्तिमय वातावरण में हुआ। इसके पूर्व विधायक श्रीकांत यादव, सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, कन्हैया यादव, पूर्व मुखिया अशोक राय, दिनेश राय, वकील यादव, राजकुमार यादव, जितेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, छविनाथ मांझी आदि की मौजूदगी में आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के हवन पूजन व आरती का अनुष्ठान संपन्न किया गया। समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक श्रीकांत यादव ने क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली की कामना किया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, राम नारायण यादव, भिखारी यादव, अनिल यादव, उमेश साह, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव रवि कुमार महतो, रवि रंजन यादव आदि के अलावा आसपास के ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे।