एकमा में कैंडल जलाकर व शोक सभा आयोजित कर छात्र-युवाओं ने दिवंगत समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
जमीन से जुड़े हुए नेता थे मुलायम सिंह यादव: राव साहब
रिपोर्ट: रुचि सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण): समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी शिलापट्ट स्तंभ के समीप शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें उनके फोटो पर पुष्पमाला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एकमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 और 13 के छात्र-युवाओं ने युवा नेता रवि यादव उर्फ राव साहब के नेतृत्व में कैंडल जला कर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए।
इस अवसर पर रितिक कुमार यादव ने दिवंगत सपा नेता धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को गरीबों का सच्चा मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वामिभान व वसूलों से कभी समझौता नहीं किया। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई है।
वहीं रवि यादव उर्फ राव साहब ने मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उन्हें जमीन से जुड़ा बताते हुए कहा कि वह जन-जन के नेता थे। जिन्होंने एक साधारण परिवेश से उठकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई थी।
शोक सभा में रवि कुमार यादव उर्फ राव साहब, रितिक कुमार यादव, दीपक साह, टाईगर यादव, बबलू यादव, राहुल, मंतोष यादव, राधेश्याम यादव, ओम प्रकाश यादव, सोनू यादव, मनीष कुशवाहा, अभिषेक महतो, संजीव, उपेन्द्र, धर्मवीर गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, छोटू कुमार, नीतीश मांझी, चंदन यादव , कृष्णा आदि छात्र व युवा शामिल हुए।