एकमा व लहलादपुर के शिक्षकों का पीटीईसी मैरवा में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मैरवा (सिवान): एकमा व लहलादपुर प्रखंड के लगभग 240 शिक्षकों का सिवान जिले के मैरवा स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी) में सोमवार से छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर पीटीईसी के प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्येंद्र बहादुर सिंह, व्याख्याता डॉ अवधेश कुमार, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस दौरान चेतना सत्र में सर्वधर्म प्रार्थना, शिक्षक संकल्प, अभियान गीत व राष्ट्र-गाण भी आयोजित हुआ।
इस अवसर पर पीटीईसी के प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्येंद्र बहादुर सिंह ने आवासीय प्रशिक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि एससीईआरटी पटना के तत्वावधान में कक्षा एक से पांच के शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और आईसीटी आधारित टीएलएम/एफएलएन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह पीटी एवं योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके बाद चेतना शास्त्र फिर विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं के द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने प्रशिक्षण लेने आए सभी शिक्षकों से ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे अपने स्कूल में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं के बीच उतारने के लिए अपील की। वहीं शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण लेने आए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य व व्याख्याता गणों को आश्वस्त किया कि हमारे सभी शिक्षक अनुशासित व साकारात्मक ढंग से ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्येंद्र बहादुर सिंह, व्याख्याता डॉ अवधेश कुमार, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, शिक्षक अमरेंद्र सिंह, संजय भारती,कमल कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भीम रजक, नरेंद्र सिंह, अमितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, पूनम कुमारी, बिन्दु कुमारी, धर्मेंद्र साह, कुमारी अर्चिता, व्याख्याता अजय कुमार साह, अब्दुल बदूद, इफतेखार अकरम, अतिथि व्याख्याता विजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, पावेंद्र कुमार सिंह, श्वेता सिंह आदि अन्य शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
* Input: K K Singh Sengar