एकमा व मशरक रेलवे स्टेशनों पर आने वाले समय में होंगी एयरपोर्ट के जैसी सुविधाएं: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेल खंड पर स्थित एकमा स्टेशन परिसर में सोमवार को आयोजित एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एकमा को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास व रोड ओवरब्रिज अंडर पास का शिलान्यास/उद्घाटन किया गया।
वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। अपने भाषण के माध्यम से कहा कि भारत को पांचवे नंवर से तीसरे नंबर पर तत्काल लाना मेरा लक्ष्य है। पूर्व के कांग्रेस सरकार में रेलवे लाइन निर्माण की तुलना में वर्तमान सरकार में कई गुना ज्यादा रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हो रहा है। वहीं महाराजगंज के सांसद ने अपने भाषण में कहा कि एकमा व मशरक रेलवे स्टेशन आने वाले समय में एयरपोर्ट के जैसा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाराजगंज में छह जगह अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास किया गया। फिर इस बार मोदी सरकार विकास की लड़ाई लड़ रही है। इस दौरान सभी गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन समाजसेवी योगेन्द्र शर्मा ने किया। वहीं भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार वयक्त किए। वहीं पांच स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया इसमें अव्वल प्रस्तुति के लिए रेलवे के अधिकारियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं लोक गायक रामेश्वर गोप व अन्य कलाकारों ने लोगों को रिझाने का कार्य किया। इस अवसर पर एकमा स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, ई जयप्रकाश सिंह, जितेन्द्र सिंह, वीरेंद्र ओझा, ब्रजेश कुमार रमण, बलवंत जी, डॉ एस कुमार, चंद्रशेखर सिंह, विभूति नारायण तिवारी, गौरव सिंह किशन, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, प्रदीप कुमार पप्पू, सूर्यनंदन शाही, अखिलेश्वर प्रसाद भोला, राणा प्रताप सिंह उर्फ डबल्यू सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ केएम प्रसाद, जिला उपाध्याक्ष प्रियंका सिंह, लोजपा (रा) नेता रौशन सिंह, डॉ नीरज कुमार दुबे आदि अन्य लोग मौजूद थे।
उधर मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया व समाजसेवी डॉ राहुल प्रकाश सिंह ने एकमा व मशरक सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री,सांसद, रेल मंत्री ल रेल राज्य मंत्री को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
(Edited by: K. K Singh Sengar)