सावधान: उत्तर प्रदेश में भीषण हीट वेव का अलर्ट जारी
♟️अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के पार होगा.
♟️प्रदेश में 30 मार्च से दिखेगा हीट वेव का असर.
♟️मौसम का रुख जला देने वाला होगा.
♟️साथ ही अप्रैल के पहले हफ्ते से करीब 20 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलेंगी हवा.
♟️दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है.
रिपोर्ट: नरेन्द्र पंडित