लखनऊ: आई.ई.टी एल्युमिनाई एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
लखनऊ (यूपी): डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के घटक संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड तकनीकी संस्थान (आ.ई.टी.) के एल्युमिनाई एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है।
जिसमें अध्यक्ष पद पर रेल मंत्रालय भारत सरकार में सयुक्त सचिव इंजिनियर नवीन कुमार, महासचिव के पद पर इंजिनियर अनुपमा सिंह, उपाध्यक्ष पद पर इंजिनियर नीतीश सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद पर इंजिनियर मधुप सिंह यादव, सचिव-1 पद पर इंजिनियर ओम दुबे, सचिव-2 पद पर इंजिनियर अभिलाषा रानी विजयी घोषित हुए हैं।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कुलपति प्रो. पी.के. मिश्रा, संस्थान निदेशक प्रो. विनीत कंसल व एल्युमिनाई एसोसिएशन के अधिष्ठाता प्रो. दिवाकर यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है। वहीं नवगठित कार्यकारिणी ने संस्थान को और ऊँचाई देने एवं संरचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देने की बात कही है।