नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर हिमांशु कुमार सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, लोगों ने दी बधाई
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): दिल्ली के मुंगेशपुर स्टेडियम में पटना और लखनऊ के बीच आयोजित नेशनल चैंपियनशिप कबड्डी मुकाबले में पटना की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। मानव कबड्डी एकेडमी पटना टीम में बतौर रेडर खेल रहे एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के छात्र रहे और आमडाढ़ी कर्णपुरा गांव में अपनी रिश्तेदारी में रहकर अपना भविष्य संवार रहे हिमांशु कुमार सिंह ने कुल 16 प्वांइट लेकर गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मूलत: मांझी प्रखंड के कबीरपार गांव निवासी स्व. बिजेन्द्र सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार सिंह को इंटरनेशनल पिस्टल शूटर शिवम ठाकुर द्वारा दिल्ली में आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि गोल्ड मेडल का खिताब प्रदान किया गया है। हिमांशु की इस कामयाबी पर उसके गुरुजनों सहित क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है।