डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर में ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन
रक्तदान महादान : टीएन सिंह
रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी,अंबालिका न्यूज़ ब्यूरो
रामकोट-सीतापुर। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट जवाहरपुर मे ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिलाधकारी अनुज कुमार सिंह की प्रेरणा स्वरूप इकाई प्रमुख टी एन सिंह ने फीता काटकर न केवल आयोजन का शुभारंभ किया अपितु पत्नी सहित रक्तदान करके सभी कर्मचारियों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि रक्तदान, महादान है रक्तदान करने से हम सब कितने लोगों की जान बचा सकते हैं और इससे अपने शरीर को क्या फायदे होते हैं। इसके उपरांत मिल के अधिकारी व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर इस महादान में हिस्सा लेते हुए 40 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया। चीनी मिल के मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया की इस महादान में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों के लिए ब्लड डोनेट करने के उपरांत एनर्जी ड्रिंक की भी व्यवस्था कंपनी के द्वारा कराई गई थी। ब्लड डोनेशन कैंप ब्लड बैंक इंचार्ज पूजा यादव की देखरेख में सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चलाया गया। इसमें चीनी मिल के मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष व पूरी टीम की देखरेख मे महादान कैंप का समापन हुआ।