उत्कर्ष बैंक कर्मी से लूट के 41 हजार 190 रूपये बरामद, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट:वीरश सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
छपरा (सारण): एकमा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक उदय कुमार ने लगभग 24 घंटे के अंदर उत्कर्ष बैंक कर्मी से हुई लूट की राशि को बरामद कर तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा, एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने सेन्दुवार गांव के समीप गुरूवार को हथियार का भय दिखाकर एकमा स्थित उत्कर्ष बैंक के कर्मी चंदन कुमार से लगभग 50 हजार रुपये लूट लिया था। सेन्दुवार गांव के लोगों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक उदय कुमार ने पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परसागढ़ दक्षिण टोला गांव के शिवम सिंह, देवढ़िया गांव के रंजीत राम व अरविन्द राम को छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ लूटी गई 41 हजार 190 रूपये बरामद कर लिया। एकमा थाना पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है। वहीं क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता व कार्यकुशलता की सर्वत्र सराहना की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।