अम्बालिका न्यूज़ पर पढ़ें दिनभर की देश-प्रदेश की एक नजर में अहम खबरें
रिपोर्ट: न्यूज़ डेस्क
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम , 3 जिलों का दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ , बुलंदशहर,हाथरस,नोएडा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, सुबह 11.35 बजे सेवा सदन आगरा रोड पर कार्यक्रम, 1.40 बजे निकुंज हॉल, नुमाइश मैदान में सम्मेलन, दोपहर 3.40 बजे नोएडा में होगा प्रबुद्ध सम्मेलन.
➡लखनऊ- रिटायर्ड जल निगम कर्मी की हत्या का मामला , हत्या के बाद लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी आकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या और लूट की वारदात का किया खुलासा, लूटी गए ज्वैलरी और 1 लाख कैश भी बरामद, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को मिली कामयाबी, थाना गाजीपुर के इंदिरानगर का था मामला.
➡लखनऊ- AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी गाजीपुर रवाना, मुख्तार अंसारी के परिजनों से करेंगे मुलाकात, लखनऊ में पार्टी मीटिंग के बाद गाजीपुर रवाना, अपने समर्थकों के साथ मोहम्मदाबाद में प्रवेश करेंगे
➡आगरा – युवक को जान से मारने की नीयत से हमले का मामला, 7 नवंबर 2023 को फायरिंग कर फरार हुआ था बदमाश, पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था बदमाश, पुलिस के डर से कोर्ट में किया था आत्मसमर्पण, न्यायालय से बदमाश की एक दिन की मिली पीसीआर, बदमाश की निशानदेही पर तमंचा खोखा कारतूस बरामद, खंदौली के मौहल्ला व्यापारी का रहने वाला है बदमाश, थाना खंदौली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई.
➡हरदोई- फल आढ़ती के गोदाम में लगी भीषण आग, आग में प्लॉस्टिक की खाली कैरेट हुईं खाक, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू , आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची दमकल, शाहाबाद डाक बंगले के पास का मामला.
➡सोनभद्र- शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, पत्नी की हत्या कर आरोपी पति मौके से फरार, पुलिस ने आरोपी पति मुन्ना को किया गिरफ्तार, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बभनी थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव की घटना.
➡प्रयागराज- नगर निगम के कर अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, नर्सिंग होम संचालक से 70 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप, नर्सिंग होम संचालक के तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, प्रयागराज के जॉर्ज टाउन इलाके का मामला.
➡आगरा – अपहरण की झूठी कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कर्जा होने पर अपने ही अपहरण की रची फर्जी कहानी, कंधे पर खरोच मार कर फोटों परिजनों को भेजा था, आगरा के आईएसबीटी से अपहरण होने की दी थी सूचना, पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आकाश को बरामद किया, थाना हरीपर्वत, सर्विलांस, एसओजी ने की संयुक्त कार्रवाई.
➡चित्रकूट – पिता पुत्र की लड़ाई में दारोगा ने उठाया फायदा, कार्रवाई करने के लिए 1-1 हजार रुपए की मांग, पैसे न देने पर आरोपी के सामने दारोगा ने रखी डिमांड, आरोपी बेटे की भाभी से संबंध बनवाने की रखी डिमांड, आरोपी से बात करने का दारोगा का ऑडियो वायरल, रैपुरा थाना में तैनात है दारोगा अरविंद कुमार सिंह.
➡प्रतापगढ़- सर्राफा कारोबारी से बदमाशों ने फोन पर मांगी रंगदारी, 40 लाख की रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी, कारोबारी को पिता की तरह ही हत्या करने की धमकी, 2017 में लूट के बाद पिता की गोली मारकर हुई थी हत्या, 22 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने किया था पीछा, घटना से कारोबारी के परिवार में दहशत फैली, रानीगंज थाना के मिर्जापुर चौहारी का मामला.
➡इटावा- दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, थाना सिविल लाइन में तैनात थे दारोगा सतेंद्र वर्मा, जिला अस्पताल पहुंचने पर दारोगा की हुई मौत, अज्ञात कारणों के चलते दारोगा ने की खुदकुशी, थाना फ्रेंडस कॉलोनी की वृंदावन कॉलोनी का मामला.
➡बरेली- भाजपा नेता दीप्ति भारद्वाज के ट्वीट के बाद हड़कंप, आनन फानन में भाजपा कार्यालय पर बुलाई गई मीटिंग, मीटिंग में सभी को बुलाकर एकजुटता दिखाने का प्रयास, मीटिंग में भाजपा में सब कुछ सही दिखाने की कोशिश, बरेली से छत्रपाल गंगवार हैं भाजपा प्रत्याशी, छत्रपाल के भाषण से पहले संतोष गंगवार मीटिंग छोड़कर गए, टिकट कटने के बाद खफा हैं सांसद संतोष गंगवार.
➡आगरा- अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस की छापेमारी , 2 जगह छापेमारी कर शराब बेचते 2 अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद अवैध शराब की सीज,अभियुक्तों पर केस दर्ज, थाना खंदौली हाजीपुर और शेर खां गांव का मामला.
➡सहारनपुर – संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत, गागलहेड़ी के गांव मांडेबांस में हुई युवती की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवती द्वारा आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका.
➡सहारनपुर- पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक पदार्थ बरामद, विस्फोटक पदार्थ की कीमत करीब 8 लाख रुपए, अभियुक्तों को चमारीखेड़ा से गिरफ्तार किया गया, थाना फतेहपुर पुलिस ने अभियुक्तों के अरेस्ट किया
➡मुरादाबाद- एक दर्जन से ज्यादा दबंगों ने युवक को पीटा, भरे बाजार दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लात-घूंसों से बेरहमी से की गई युवक की पिटाई, फिल्मी स्टाइल में भरे बाजार हुई मारपीट, मारपीट की घटना हुई सीसीटीवी में हुई कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल की घटना
➡इटावा- 6 साल की मासूम बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मामा के घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया गांव का ही 26 वर्षीय युवक, शिकायत करने पहुंचे पीड़ित परिवार को थाने में घंटो से बैठा के रखा नही की अभी तक कोई कार्यवाही,थाना भरथना क्षेत्र के गांव मलहौशी का मामला.
➡कन्नौज- कन्नौज में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती, लोगों ने युवक को कराया अस्पताल में भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, गुरसहायगंज कोतवाली के विशम्भरपुर की घटना
➡सहारनपुर- पैसों के लेनदेन के विवाद में नौकर की हत्या, मालिक के खेत में काम करने गया था नौकर, खेत पर ही मालिक और नौकर में हुआ विवाद, मृतक की पत्नी ने तहरीर पर हत्या का मुकदमा, खेत मालिक पिता पुत्र पर हत्या का आरोप, आरोपी भी गोली लगने से घायल,अस्पताल में भर्ती, रामपुर मनिहारान थाने के गांव पिलखनी की घटना
➡मुजफ्फरनगर- अपराधियों पर चुनाव को लेकर कार्रवाई, 2 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई, पुलिस ने घर पर ढोल बजाकर कार्रवाई की, बुढ़ाना कस्बा और हुसैनपुर गांव में कार्रवाई
➡शाहजहांपुर- युवक की निर्मम हत्या, आंखों पर किए गए चाकू से कई वार, युवक को घर से बुला कर ले गए थे आरोपी, पुलिस ने सागर गिहार के शव को कब्जे में लिया, थाना तिलहर के एन एच24 पर प्रधान ढाबा के पास हुई घटना
➡इटावा- थाना भर्थना पुलिस ने पत्रकार से की अभद्रता, घटना से सम्बंधित जानकारी लेने गया था पत्रकार, थाने में तैनात सिपाही गुल मोहम्मद ने की अभद्रता, पत्रकार को सिपाही ने धक्का मारकर किया बाहर
सहारनपुर=- 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली, 6 अप्रैल की शाम को गाजियाबाद में करेंगे रोड शो, 9 अप्रैल को पीलीभीत में पीएम मोदी की रैली, 16 अप्रैल को मुरादाबाद में पीएम मोदी करेंगे प्रचार।