अनुभव जिन्दगी ग्रुप के सम्मानित सदस्य व आईपीएस मनोज कुमार सिंह को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!!!
रिपोर्ट अम्बालिका न्यूज़ डेस्क,
मांझी (सारण): अनुभव जिन्दगी ग्रुप के अनुभव जिन्दगी ग्रुप के सम्मानित सदस्य, मांझी, एकमा सहित सारण जिले के गौरव, अपनी कार्यशैली और प्रशासनिक दक्षता की बदौलत आम जनता के दिलों में राज करने वाले, मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में IPS के रुप में एक अलग पहचान बनाने वाले, गांव-समाज से जुड़े रहकर हर सुख-दु:ख के सहभागी, हमारे अभिभावक मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव निवासी शिक्षक स्वर्गीय शिव जतन सिंह के पुत्र व पूर्व मुखिया डॉ राहुल प्रकाश सिंह के भ्राता श्री मनोज कुमार सिंह जी को अम्बालिका न्यूज़ टीम की ओर से वाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏🎂💐💐………..
आपको व भाभी के स्वास्थ और खुशहाल जीवन की मंगलकामना करता हूं 🙏
के के सिंह सेंगर
अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो टीम
एवं अनुभव जिंदगी के सोशल मीडिया ग्रुप, मांझी (सारण), बिहार