Friday, September 29, 2023
Home बिहार Saran: एकमा बीआरसी के आदेशपाल राम सिंगार सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई...

Saran: एकमा बीआरसी के आदेशपाल राम सिंगार सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह हुआ आयोजित

Saran: एकमा बीआरसी के आदेशपाल राम सिंगार सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह हुआ आयोजित

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा/एकमा (सारण)। एकमा बीआरसी में कार्यरत आदेशपाल राम सिंगार सिंह को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह बीआरसी के सभागार में बीईओ कृष्ण किशोर महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस दौरान एकमा बीईओ श्री महतो व बनियापुर प्रखंड के बीईओ व एकमा के पूर्व बीईओ कमरुद्दीन अंसारी के द्वारा सेवानिवृत्त आदेशपाल राम सिंगार सिंह को फूल माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकमा प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने भी श्री सिंह को श्री रामचरितमानस, श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक, अंगवस्त्र, छाता आदि अन्य उपहारों को भेंट करते हुए उनके सुखमय जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर एकमा बीईओ कृष्ण किशोर महतो ने श्री सिंह की सेवाओं के दौरान निष्ठापूर्वक निभाए गए दायित्वों व उनके मधुर व्यवहार को सराहनीय व प्रशंसनीय बताया।
उन्होंने कहा कि सेवा काल में श्री सिंह को तमाम तरह की चुनौतियां सामने आईं। लेकिन सहकर्मियों व शिक्षकों के सहयोग एवं समर्थन से हर चुनौती का सामना करते हुए उन्होंने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया। उन्होंने बीआरसी के सभी कर्मियों व क्षेत्र के शिक्षकों को भी श्री सिंह की कर्तव्य निष्ठा से सीख लेने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बनियापुर के बीईओ कमरुद्दीन अंसारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज खुशी और गम का भावुक पल है। तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद राम सिंगार सिंह ने विभाग को 30 वर्षों तक अपनी सेवाएं दिए हैं। खासकर वह भी एकमा क्षेत्र के शिक्षकों से जुड़ाव को कभी भूल नहीं पाएंगे और उनके कार्य हमेशा यहां के शिक्षक व कर्मी याद रखेंगे।
इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के शिक्षक कमल कुमार सिंह द्वारा एकमा बीईओ श्री महतो व बनियापुर के बीईओ श्री अंसारी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं सेवानिवृत्त आदेशपाल श्री सिंह को श्रीरामचरितमानस पुस्तक भेंट कर सुखद व शांतिपूर्ण जीवन की कामना की।
वहीं अपने संबोधन में सेवानिवृत्त आदेशपाल श्री सिंह ने कहा कि मैंने लगभग 30 वर्ष सेवा देने के बाद आज वे सेवानिवृत्त हुआ हूं। आप सभी के साथ काम करते हुए सेवा के 30 वर्ष गुजार दिए। लेकिन सच कहूं तो आज तक मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि यह वक्त बीत रहा है, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो! जब मैं पहली बार डरते, घबराते हुए लेकिन बड़ी उत्सुकता के साथ इस कार्यालय में योगदान किया था।
उन्होंने ने कहा कि इस सेवा ने मुझे सिखाया है कि जिंदगी में मेहनत कितनी जरूरी है और उन्हीं के कारण मेरा यय समय अपनी पूरी मेहनत और लगन में व्यतीत हुआ है।
समारोह में प्रधानाध्यापक वीर बहादुर ततवां, अरुण कुमार सिंह, शंकरनाथ, हरेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, शैलेश कुमार सिंह, शिक्षक नेता उपेन्द्र यादव, सुमन कुशवाहा, शैलेश सिंह, मंजीत कुमार तिवारी, शिक्षक अनिल कुमार सिंह, कुमार रश्मि रंजन, संजय कुमार भारती, कमल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, मोसाहिब अली, ओमप्रकाश यादव, हरेंद्र राम, प्रहलाद महाराज, शौकत अली, पवन कुमार, अरुण कुमार यादव, अजीत कुमार साह आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत रिपोर्ट: प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिले...

खेत ठाकुर का…बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं ताकि समाज में...

खेत ठाकुर का...बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं, ताकि समाज में...

अनियमितता से हो रहे सरकारी विभाग के किसी भी कार्य का विरोध करेगा जय बिहार फाऊंडेशन

अनियमितता से हो रहे सरकारी विभाग के किसी भी कार्य का विरोध करेगा जय बिहार फाऊंडेशन रिपोर्ट: श्याम बिहारी सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, मशरक (सारण):  मशरक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत रिपोर्ट: प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिले...

खेत ठाकुर का…बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं ताकि समाज में...

खेत ठाकुर का...बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं, ताकि समाज में...

RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए...

RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए...

पोषण अभियान के तहत मशरक में पोषण मेला का हुआ आयोजन

पोषण अभियान के तहत मशरक में पोषण मेला का हुआ आयोजन रिपोर्ट: श्याम बिहारी सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, मशरक (सारण): मशरक प्रखंड के बाल विकास परियोजना...

Recent Comments