Chapra: सिवान जिला बार एसोसिएसन व अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति का दो दिवसीय कार्यक्रम स्थगित
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की छपरा में आयोजित आपात बैठक में लिया गया निर्णय
रिपोर्ट:अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के सारण प्रमण्डलीय समिति की आपात बैठक गुरुवार को विधि मंडल परिसर स्थित राधेश्याम सिन्हा मेमोरियल हॉल में प्रमण्डलीय अध्यक्ष कृष्णा मुरारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री राजेश शुक्ला द्वारा भेजे गये सूचना का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें कोर कमेटी ने सिवान जिला बार एसोसिएसन और अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति बिहार प्रदेश के आग्रह पर 25 व 26 जून को सिवान में होने वाले समिति के कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में जिलाधिकारियों को 144 धारा लगाने और ऐसे कार्यक्रम आयोजना पर रोक लगाने का निदेश दिया है। अतएव सिवान के जिला समाहर्ता के अनुरोध पर और सिवान के कार्यक्रम आयोजन समिति के आग्रह पर तत्काल प्रभाव से सिवान में होने वाली समिति के दो दिवसिय कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार कौन्सिल के उपाध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव ने इस बैठक में कहा कि समिति की राष्ट्रीय बैठक में स्वीकृति के बाद कार्यक्रम की नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष विमलचन्द्र सिंह, महामंत्री लोकनाथ यादव, संयुक्त सचिव दूधनाथ राय, संगठन मंत्री रविन्द्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, महामंत्री व युवा प्रकोष्ठ के प्रान्तीय अध्यक्ष रणजीत कुमार आदि शामिल हुए।