सारण: पहली मई को छपरा शहर में होगा शिमला में तैनात आईजी जेपी सिंह का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, तैयारी शुरू
रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): सारण जिले के मांझी प्रखंड के टेघरा गांव निवासी तथा हिमाचल प्रदेश के शिमला में तैनात आईपीएस, आईजी जेपी सिंह (जयप्रकाश सिंह) का एक मई को छपरा शहर में संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसको लेकर आवश्यक तैयारियां चल रही है। छपरा शहर के रामराज्य चौक, दहियावां में स्थित सुशील कुमार सिंह के आवासीय परिसर में यह जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस संबंध में भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि जय प्रकाश सिंह सारण की मिट्टी के लाल हैं। उनसे सारण जिले वासी गौरवान्वित हो रहे हैं। वह अवकाश लेकर इन दिनों अपने गृह क्षेत्र में आए हुए हैं।
एकमा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी, रामजानकी मंदिर हंसराजपुर के पूजा समिति के सदस्य निवर्तमान नगर पार्षद शैलेंद्र सिंह, जदयू नेता श्रीप्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, टेघरा गांव निवासी जेपी सिंह के अनुज गुड्डू सिंह, पत्रकार विनीत कुमार और पत्रकार वीरेश सिंह का कहना है कि आईपीएस अधिकारी श्री सिंह को सारण की मिट्टी और यहां के लोगों से उनको काफी लगाव है। उनकी सोच है कि वे यहां के छात्रों व नौजवानों के लिए उनसे, जो भी संभव है, वह मदद करेंगे। इसके लिए जल्द ही हर रविवार को ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से नौजवानों का मार्गदर्शन करेंगे। ताकि सारण का नाम देश-दुनिया में रोशन हो सके। श्री सिंह इन दिनों अवकाश पर अपने पैतृक घर टेघरा आए हुए हैं। इसके पूर्व रामघाट मांझी, रामजानकी मंदिर परिसर हंसराजपुर, लाकठ छपरा, दाउदपुर, गोरेयाकोठी आदि अन्य स्थानों पर भी जन संवाद कार्यक्रम और मंदिरों में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं।