समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने नीरज यादव, दी बधाई
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
लखनऊ/देवरिया (यूपी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से देवरिया जिले के सरयाटोला दूदही गांव निवासी नीरज यादव को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है।
इस संबंध में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने इस आशय का पत्र जारी कर आशा जताई है कि श्री यादव समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे।