पूर्व शिक्षिका अम्बालिका कुमारी की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनी
एकमा/हंसराजपुर (सारण)। नगर पंचायत हंसराजपुर स्थित राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय की पूर्व शिक्षिका स्व. अम्बालिका कुमारी की तीसरी पुण्यतिथि सीमावर्ती मांझी प्रखंड के नचाप गांव में श्रद्धापूर्वक मनायी गई। इस अवसर पर शिक्षक नेता अरविंद कुमार ने कहा कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्व. अम्बालिका कुमारी शिक्षा के साथ समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी। इस मौके पर प्रो. अजीत कुमार सिंह, गिरिधर गोपाल सिंह, मदन गोपाल सिंह, कमल कुमार सिंह, समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, सुजीत कुमार सिंह, वीरेश सिंह, अमित कुमार सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, दिलीप कुमार प्रसाद, शिक्षक उपेेेन्द्र यादव, विशाल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह आदि ने पूर्व शिक्षिका स्व. कुमारी के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।