Homeबिहारएकमा में एक अभ्यर्थी को दिया गया शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक...

एकमा में एक अभ्यर्थी को दिया गया शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक का नियुक्ति पत्र, दूसरे के लिए मांगा मार्गदर्शन

एकमा में एक अभ्यर्थी को दिया गया शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक का नियुक्ति पत्र, दूसरे के लिए मांगा मार्गदर्शन

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। प्रदेश के सरकारी मध्य विद्यालयों में पहली बार हो रही शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर बहाली हेतु एकमा प्रखंड में बीते 12 मई को एकमा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया गया था। इस दौरान अंतिम रुप से चयनित दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। जिसमें से विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार को एक सामान्य कोटि के अभ्यर्थी एकमा प्रखंड के देवपुरा गांव निवासी बसंत कुमार शाही को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर में योगदान करने संबंधी नियुक्ति पत्र प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ डॉ. सत्येंद्र पाराशर के द्वारा सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के प्रतिनिध बच्चा सिंह, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देव शंकर वेदी, प्रधान सहायक आमोद कुमार शर्मा, शिक्षक डॉ शशि भूषण शाही, आनंद कुमार, योगेश सिंह, पवन कुमार, कमल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

दूसरे अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देने अथवा नहीं देने संबंधी मांगा मार्गदर्शन:

अंतिम रुप से ईबीसी कोटि के साक्षात्कार में चयनित दूसरे अभ्यर्थी आलोक कुमार पंडित के प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले संस्थान की सरकारी/एनसीटीई द्वारा प्रमाण-पत्र की मान्यता प्रदान करने अथवा नहीं करने संबंधी मार्गदर्शन एकमा प्रखंड नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ डॉ. सत्येंद्र पाराशर द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह से शनिवार को पत्राचार के माध्यम से मांगा गया है। बीडीओ द्वारा मांगे गए मार्गदर्शन में लिखा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा जारी किया गया एक पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ है। जिसमें संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा जारी योग्यता प्रमाण पत्र पर नियुक्ति पर रोक लगाए जाने संबंधी आदेश प्राप्त हुआ है। अंतिम रुप से चयनित अभ्यर्थी आलोक कुमार पंडित को संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा जारी किए गए योग्यता प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी करने अथवा नहीं करने के संबंध में मार्गदर्शन दिए जाने की मांग की गई है। इसलिए जब तक डीईओ के माध्यम से प्रखंड इकाई को मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होता है, तब तक दूसरे अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र मिलने अथवा नहीं मिलने को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार रहेगी।
बताया गया है कि इसी तरह की परिस्थिति में मांझी प्रखंड में भी उक्त संस्थान द्वारा योग्यताधारी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं जारी किया गया है। जबकि मांझी नगर पंचायत में नियुक्ति पत्र नगर नियोजन इकाई के द्वारा जारी कर दिए जाने की बात सामने आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments