सारण: एकमा में एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज,
एकमा(सारण): बिहार सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड- 19 की जांच की गई। बताया जाता है कि 148 संदिग्ध बीमार लोगों की कोरोना संक्रमण बीमारी की जांच रैपिड एंटीजन किट से लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार व हरिश कुमार के द्वारा किया गया। जांच के दौरान एकमा टोले हाता विशुनपुरा गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक दवा और निर्देश देकर घर पर कोरेंटीन रहने के लिए भेज दिया गया। इसकी जानकारी बीएचएम वाहिद अख्तर ने दी है।