एकमा विधायक ने किया तीन संपर्क सड़क निर्माण का शिलान्यास
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज
एकमा (सारण)। एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने बुधवार को एकमा प्रखंड के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली तीन सम्पर्क सड़कों ने निर्माण हेतु पूजा-अर्चना के बाद का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन सम्पर्क सड़कों का निर्माण हो जाने से क्षेत्रीय गांव के लोगों को शहर तक जाने में सहुलियत होगी। इस दौरान विधायक श्री यादव ने सरांव-बनपुरा, असहनी-अतरसन व परसागढ़-धनौती सम्पर्क सड़कों के निर्माण की विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया। जिसकी अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा निर्माण कराया जायेगा। इस मौके पर जिला पार्षद कमलेश यादव, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, अवधेश यादव, सुभाष प्रसाद यादव, कन्हैया यादव, मुखिया अखिलेश यादव, जितेंद्र यादव, रवि कुमार महतो, पूर्व मुखिया अशोक राय, बंटू सिंह, जाकिर हुसैन, जितेन्द्र राम के अलावा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।